संदेश

मनोहर पर्रिकर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आख़िर क्यों फ़र्स्ट ल्युटिनेंट शेय हैवर और कैप्टन ग्रीस्ट जैसी महिला सैनिक हमारे पास भारत में नहीं हैं?

चित्र
- सुशांत सिंह     अमेरिकी थल सेना की फ़र्स्ट ल्युटिनेंट शेय हैवर और कैप्टन क्रिस्टन ग्रीस्ट भले ही अपने करियर में शीर्ष पर न पहुँच सकी हों , पर उन्होंने यक़ीनन पहल तो कर दी है . बीते शुक्रवार , वे 62 दिनों तक चलने वाले और बेहद मुश्किल माने जाने वाले रेंजर ट्रेनिंग कोर्स में कामयाब होने वाली पहली महिला सैनिक बनीं और उन्हें अपनी वर्दी पर लगाने के लिए वह प्रतिष्ठित रेंजर तमगा मिला जिसे पाना पुरुष सैनिकों के लिए भी आसान नहीं है . हर साल तक़रीबन 4,000 सैनिक रेंजर कोर्स का हिस्सा बनते हैं , जिनमें से महज़ 1600 इसे पूरा करने में कामयाब होते हैं . सेना के अपने पुरुष साथियों की तरह ही , जिन्हें इस प्रशिक्षण के लिए ख़ास तरह का हेयरकट ( जिसे हमारे यहाँ ’ कटोरा कट ’ भी कहते हैं ) लेना होता है , इन दोनों महिला अफ़सरों को भी अपने बाल लगभग मुंडवाने पड़े . लेकिन इसके बावजूद वे अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑपरेशन फ़ोर्स यानी प्रतिष्ठित 75 वीं रेंजर रेजिमेंट का ...