Jai Bheem का विरोध हमारे समाज के वैचारिक पतन का द्योतक है

जिस कहानी को देखकर दिल पसीझ उठे, वही कहानी किसी की आँखों में किरकिरी कैसे बन सकती है, यह अकल्पनीय लगता है। जय भीम को लेकर हो रहा बवाल एक टीस पैदा करता है।

आख़िर जिस समाज की नींव गाँधी, आंबेडकर, नेहरू और पटेल जैसे अनेक दूरद्रष्टाओं ने रखी, वह समाज वैचारिक पतन की ढलान पर इतना कैसे गिरता चला गया कि उसे एक कहानी कचोटने लग गई।

क्या आप यह नहीं मानते कि पुलिस को केस बंद करने के असंवेदनशील और अन्यायपूर्ण तरीकों के बजाय वाकई में अपनी ड्यूटी करके उसके सही निष्कर्ष पर पहुँचना चाहिए? क्या आप यह नहीं मानते कि सरकार और प्रशासन की आँखों में सबका दर्जा बराबर होना चाहिए? क्या आप यह नहीं मानते कि चाहे आपका वोट किसी के पक्ष में पड़ा हो या विपक्ष में, यह पहलू आपको इंसाफ़ मिलने की राह में रोड़ा साबित नहीं होना चाहिए?

कोई नई कहानी तो नहीं है यह! वही कहानी है जो हम देखते आए हैं।एक तबका है जो बदक़िस्मत और मज़लूम है। एक तबका है जो ताक़तवर और ज़ालिम है। मज़लूमों की सुनने वाला कोई नहीं है, और ऐसे में  से उस तबके को ऐसे वकील का साथ मिलता है, जिसके लिए यह पेशा पैसे कमाने का ज़रिया भर नहीं है, बल्कि इंसाफ़ दिलाने का रास्ता भी है। मज़लूमों और ज़ालिमों के बीच की यह लड़ाई शोषण, दमन, यातनाओं और वेदनाओं से भरी है और बाबा साहेब का बनाया संविधान, हमारा क़ानून इस लड़ाई में अंततः दमित तबके के साथ खड़ा होता है। उसे न्याय दिलाता है। इस कहानी की तो सराहना होनी चाहिए ?

चलिए आपही की कल्पना के हिसाब से एक मिनट के लिए यह मान लेते हैं कि रक्षक अब भक्षकों वाला काम नहीं करते हैं, यह भी मान लेते हैं कि सवर्ण और दलित के बीच का भेद मिट चुका है। अगर आप ऐसा मानते भी हैं तब भी इस कहानी से ऐतराज़ की आपकी वजह हमारे पल्ले नहीं पड़ती है। कुल मिलाकर कहानी का लब्बोलुआब तो यही है न कि किसी के साथ नाइंसाफ़ी नहीं होनी चाहिए। किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।


आख़िर इस कहानी में ऐसा क्या हैजिससे कुछ लोगों की भृकुटियाँ तन जानी चाहिएक्या हमारी अक़्ल घास चरने गई हैएक तरफ़ हम ख़ुद को जातिविरोधी मानते हैंदावा करते हैं कि हमारे समाज में बराबरी हैकहते हैं कि भेदभाव तो यहाँ है ही नहींवहीं दूसरी तरफ़ उसी जातिवाद की मुख़ालफ़त करने वालीहमारे कानून को सर्वोच्च साबित करने वालीअन्याय पर न्याय की जीत के दुःखद और दुरूह सफ़र पर ले जाने वाली कहानी का विरोध करते हैं। अजीब विडंबना है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The youngest, the oldest, and the most controversial advocate of Indian history

बीसीसीआई को याचक से शासक बनाने वाले जगमोहन डालमिया

भाषा को एक ऐसा दरिया होने की ज़रूरत है, जो दूसरी भाषाओं को भी ख़ुद में समेट सके