नोएडा के Stellar Lifestyle ने अपनी एक छाप छोड़ दी है
दिल्ली से नोएडा ले जाने वाली विशालकाय एक्सप्रेस वे पर भीमकाय पोस्टर लगे मिलते हैं। उन्हीं में से एक पोस्टर पर लिखा था , "Noida's Stellar Life Style Has Made its Mark Now", यानी कि नोएडा की ज़बरदस्त जीवनशैली ने अब अपनी एक छाप छोड़ दी है। इस विज्ञापन को देखते ही मेरा किराए का 2BHK फ़्लैट मेरे अंतर्मन को साक्षात दिखने लगा। गलती से भी अगर कहीं हवा की थपेड़ खाकर दरवाज़ा ज़ोर से लग जाए तो बंद होते हुए साथ में चौखट से सीमेंट के कई टुकड़े भी अपनी आवेश में ले लेता है और बिचारी - सी दीवार शर्म से अपना मुँह भी नहीं छिपा पाती। चलो यहाँ तो फिर भी यह तर्क है कि दरवाज़ा ज़ोर से जा भिड़ा , मगर जहाँ ज़िन दीवारों और छतों के किसी और चीज़ से लड़ने - भिड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है , वे भी बिचारी झड़ती रहती हैं। दरवाज़ों के हैंडल को अगर आपने नाज़ुक हाथों से हैंडल नहीं किया तो वे हैंडल आपका हैंडल बनने के बजाय आपके हाथों में निकल आएँगे। सुबह य...