संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोदी-विरोधी पत्रकारों के नाम एक खुला पत्र

चित्र
  प्रिय गोदी - विरोधी पत्रकारगण , एक जागरूक नागरिक और मीडिया का छात्र होने के नाते , मौजूदा परिदृश्य मुझे बहुत ही चिंतित करते हैं।   संवादहीनता की यह स्थिति देश और समाज के लिए बड़ी विकट होती जा रही है। एक तरफ़ चाटूकारों की फ़ौज है , तो दूसरी तरफ़ अतिसंवेदनशील पत्रकारों की। मेरा यह पत्र चाटूकारों के लिए नहीं बल्कि सच दिखाने और बताने वालों के लिए है। आपसे मेरी एक गंभीर शिकायत है। आपकी पत्रकारिता में तंज़ दिखता है। संवेदनाएँ दिखती हैं। क्रोध , कुंठा और झुँझलाहट दिखती है। मेरी राय में एक पत्रकार के शब्दों में निरपेक्ष सच दिखना चाहिए , सभी पक्षों की बात दिखनी चाहिए , लेकिन भावनाएँ नहीं दिखनी चाहिए , आपकी राय नहीं दिखनी चाहिए। झूठ , प्रपंच , पाखंड , अंध - भक्ति , गुंडागर्दी और सांप्रदायिक विद्वेष के इस दौर में हर सोच सकने वाला इंसान अवसादग्रस्त है , इसमें कहीं से कोई दो राय नहीं है। लेकिन आप पत्रकार हैं। अवसादग्रस्त दिखने का प्रिविलेज आपके पास नहीं ह...